लाडनूं. अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार व गायत्री चेतना केंद्र सुजला के संयुक्त तत्वावधान में तप एवं सुख समृद्धि का प्रतीक दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा सोमवार को शहर के गुर्जरों के पास स्थित देवनारायण मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर विभिन्न वार्डों से होते हुए कालीजी का चौक स्थित काली माता मंदिर पहुंची।