Japan की Technique से Stubble की समस्या से Farmers को मिलेगी निजात, Fertilizer की जरूरत भी होगी कम

2024-11-27 16

करनाल, हरियाणा : पराली हरियाणा, पंजाब समेत पूरे उत्तर भारत में बड़ी समस्या है, जिसे लेकर सरकार, किसान, प्रशासन से लेकर आम जनमानस तक हर कोई चिंतित रहता है। लेकिन जल्द ही जापानी तकनीक से इस समस्या से छुटकारा मिलने वाली है। करनाल के CSSRI के वैज्ञानिक करीब 6 साल से इस पर काम कर रहे हैं, जिसका फायदा अब भारत के किसानों को मिलने वाला है। दरअसल यह प्रयोग अलग-अलग रंग की मिट्टी में पैदावार को बढ़ाने के लिए, ज्यादा लवण वाली मिट्टी में फसल को उगाने और उसकी पैदावार को बढ़ाने के लिए था, पर साथ ही इसके और भी फायदे नजर आने लगे हैं। कट सॉइलर नाम की यह मशीन जापान में तैयार हुई है। इस मशीन में लगे ब्लेड मिट्टी को खोदते हैं तो मिट्टी की सतह पर पड़े फसल अवशेषों को जमीन के अंदर 50-60 सेंटीमीटर गहराई में ले जाते हैं। उससे ये एक चैनल बनाकर चलती है, जिससे मिट्टी के अतिरिक्त लवण घुलकर पानी के माध्यम से बाहर निकल जाते हैं और लवण की मात्रा कम हो जाती है। पराली भी इसके जरिये जमीन में दब जाती है और खत्म हो जाती है। इससे पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और अगली फसल के लिए ये पराली खाद का भी काम करेगी।

#Farmers #Parali #Stubble #CutSoiler #StubbleBurning #JapaneseTechnique #Karnal #CSSRI

Videos similaires