लखनऊ – यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने संभल विवाद पर कहा कि सरकार से मै इतना कहूंगा कि जो सर्वे टीम गई थी और उनमें जिन्होंने नारे लगाए, उनके ऊपर सरकार पहले कार्रवाई करे क्योंकि जानबूझकर मामला भड़काया गया है।
उन्होंने झांसी हास्पिटल में हुए हादसे पर कहा कि झांसी में हॉस्पिटल में जो लापरवाही हुई उसमें जिम्मेदार कौन है ? डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को इस्तीफा दे देना चाहिए।
अजय राय ने संभल के विधायक और सांसद से बात पर उन्होंने कहा कि सम्भल के विधायक और सांसद दोनों से हमने बात की है और हमने उन्हें कहा है कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और हम अपनी पूरी टीम के साथ 2 तारीख को संभल जा रहे हैं।
#SAMBHAL #AJAYRAI #CONGRESS #JHANSI