रायपुर – छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर निकले। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि दिल्ली वो खास नहीं बल्कि नेताओं से मुलाकात करना है और प्रियंका गांधी जीत गई है तो उन्हें बधाई भी देनी है। EVM पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर उन्होंन कहा कि उसमें क्या-क्या मैटर थे उसे बारे में मुझे जानकारी नहीं है। इसमें कोर्ट के निर्णय पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा पर सवाल तो है। कांग्रेस के EVM से चुनाव का विरोध करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 29 तारीख को सीडब्ल्यूसी की मीटिंग है। उसमें कुछ ठोस निर्णय होगा क्योंकि चाहे वह छत्तीसगढ़ हरियाणा महाराष्ट्र में हुए जो चुनाव के परिणाम है वह किसी के गले उतरने वाले नहीं है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और भाजपा के सभी राजनीतिक दलों को साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा भारत सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि हर नागरिक की रक्षा करें जो देश के बाहर रह रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर बोले भारत सरकार अपने निकम्मापन को छुपा रही है उसकी जिम्मेदारी है वह अपने विदेश मंत्री से अपने प्रधानमंत्री से बात करें और उन्हें सुरक्षा प्रदान करें क्यों नहीं कर रहे हैं? गिरिराज सिंह खुद मंत्री हैं। मंत्री होने की हैसियत से वह बात करें, दुसरों से सवाल ना पूछें।
#CHHATTISHGARH #BUPESHBAGHEL#BANGLADESH #EVM #GIRIRAJSINGH #KHARGE #PRIYANKAGANDHI