swm: किराना दुकान से सामान चोरी, कैमरे तोड़ गए चोर

2024-11-27 26

सवाईमाधोपुर.जिला मुख्यालय पर खैरदा की मधुबन कॉलोनी में सोमवार रात को चोर किराना दुकान का ताला तोडकऱ सामान चुरा ले गए। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ गए। घटना के बाद पीडि़त ने कोतवाली थाने में शिकायत सौंपी है।
पीडि़त कविश पुत्र गौतम चंद जैन ने बताया कि खैरदा मधुबन कॉलोनी में पुलिया के पास उसकी किराने की दुकान संचालित है। सोमवार रात करीब एक बजे अज्ञात चारों ने दुकान का ताला तोडकऱ अंदर प्रवेश किया। दुकान में किराने का सामान चुरा ले गए। वहीं दुकान में लगे चार सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ गए। चोरी होने का पता सुबह दुकान खोलने के बाद चला। दुकान में सामान इधर-उधर बिखरा था। घटना के बाद कोतवाली थाने में फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दुकान का मौका मुआयना किया। पीडि़त के अनुसार करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Videos similaires