swm: यहां सालों से नगरपरिषद में जब्त कबाड़ में लग रही जंग

2024-11-27 91

सवाईमाधोपुर. नगरपरिषद परिसर जब्त सामानों की नीलामी नहीं होने से कबाडख़ाना बना हैं। विभिन्न जब्त सामानों की नीलामी नहीं हो पा रही है। इसमें कबाड़ हो चुकी लोहे की चादर,टायर, हाथ ठेला गाड़ी,बड़ी-बड़ी डस्टबीन समेत अन्य सामान धूल फांक रहे है और जंग खा रहे है। इनकी नीलामी नहीं होने से नगरपरिषद को भी राजस्व आय नहीं मिल पा रही है। ऐसे में परिषद में लंबे समय से जब्त सामान कबाड़ हो रहा है।
राजस्व संग्रहण पर ध्यान नहीं
नगरपरिषद का इन दिनों राजस्व संग्रहण पर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में शहर में सौन्दर्यकरणए सडक़ निर्माण आदि के विकास कार्यों नहीं हो पा रहे है। यदि तरीके से कबाड़ सामान का निस्तारण किया जाता है तो परिषद के राजस्व में इजाफा हो सकता है। परिषद में इनका सही से रखरखाव भी नहीं होता है। पूर्व में कई बार अधिकारियों की ओर से प्रयास भी किए लेकिन उनका तबादला होते ही मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।
सभागार भी बना है कबाड़
नगरपरिषद की अनदेखी का आलम यह है कि यहां सभागार भी कबाड़ हो चुका है। सभागार के बाहर ताला लटका है। वहीं लोहेए बैनर व अन्य सामान भी इधर.उधर ही बिखरे पड़े है। स्थिति यह है कि परिषद का सभागार कबाड़ होने से बोर्ड की बैठकें भी अन्य स्थानों पर हो रही है। परिषद का सभागार देखरेख के अभाव में धूल फांक रहा है।
इस तरह होता निस्तारण
नगरपरिषद में लंबे समय से जब्त सामान का कबाड़ धूल खा रहा था। पहले खुली नीलामी के लिए शहर में ऑटों से पूरे शहर में इसकी घोषणा की जाती। इसके बाद एक दिन तय कर खुली नीलामी की जाती है। वहीं यह बोली उसकी न्यूनतम दर पहले निश्चित कर शुरू होती है। बाजार भाव तय होता है। लेकिन इस तरह का कुछ भी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में नगरपरिषद को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

इनका कहना है...
नगरपरिषद में लंबे समय से जब्त सामान का ढेर लगा है। जब्त सामान की जल्द ही नीलामी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सुनील तिलकर, सभापति, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर

Videos similaires