लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के 3:30 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई। स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में जा पहुंची, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस हादसे ने न केवल परिवारों को बल्कि पूरे चिकित्सा जगत को हिलाकर रख दिया है। जानिए इस घटना की पूरी कहानी, मृतकों की पहचान और हादसे के संभावित कारण।