एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की खबरों के बीच, उनके बैंड में शामिल गिटार वादक मोहिनी डे ने रहमान के साथ रिश्ते की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। एक वीडियो में उन्होंने इन अफवाहों को खारिज करते हुए रहमान को पिता समान बताया। उन्होंने कहा कि दोनों घटनाओं को अश्लील बना दिया गया।
~HT.97~PR.114~ED.118~GR.344~