Constitution Day कार्यक्रम में PM Modi ने संविधान सभा की बहस पर कही बड़ी बात

2024-11-26 2

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संविधान सभा की लंबी बहस के दौरान भारत के गणतांत्रिक भविष्य पर गंभीर चर्चाएं हुई थीं। आप सभी उस डिबेट से भली भांति परिचित हैं। जिस स्पिरिट की बात बाबासाहेब कहते थे वो बहुत ही अहम है। देश, काल, परिस्थिति के हिसाब से उचित निर्णय लेकर हम संविधान की समय समय पर व्याख्या कर सकें ये प्रावधान हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें दिया है। हमारे संविधान निर्माता ये जानते थे कि भारत की आकांक्षाएं, भारत के सपने समय के साथ नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #samvidhandiwas #babasaheb #bheemraoambedkar #supremecourtofindia