फूल उत्पादन के प्रशिक्षण से बढ़ेगी Farmers की आमदनी – Mangal Pandey

2024-11-26 8

बिहार - राज्य के कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार के 15 जिलों के 40 फूल उत्पादक किसानों को कृषि भवन, पटना से मेदनीपुर पश्चिम बंगाल शैक्षणिक प्रशिक्षण के लिए भेजा। साथ ही पटना जिला के किसानों के बीच मशरूम किट वितरण कर मशरूम किट वितरण योजना का भी शुभारम्भ किया। राज्य के फूल उत्पादक किसानों को फूलों की खेती की नई विधाएं सीखने के लिए मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल का परिभ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विभाग द्वारा किया गया है।

मंगल पांडेय ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य के 15 जिलों जहां गेंदा फूल की खेती मुख्य रूप से होती हैं। वहां के किसान सम्मिलित हैं। कृषकों को फूलों की आधुनिक खेती के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए रवाना किया गया। इससे राज्य में फूल के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षण पाकर कृषका अपनी आय में वृद्धि भी कर पाएंगे।

#BIHAR #FARMERS #MANGALPANDEY #NITISHKUMAR

Videos similaires