Bangladesh में संत Chinmay Krishna Das की गिरफ्तारी पर Shri Shri Ravishankar ने व्यक्त की चिंता

2024-11-26 18

कर्नाटक : बांग्लादेश में संत चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार बहुत दर्दनाक हैं। हर धर्म गुरु का ये कर्तव्य है कि वे पीड़ितों के साथ खड़े हों। मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ खड़े हुए संत को कैद करना कहां का न्याय है। वे लोगों के अधिकारों के लिए खड़े हुए हैं, बंदूक लेकर नहीं गए, किसी को मारा नहीं...।"

#Bangladesh #ChinmayKrishnaDas #ChinmayKrishnaDasArrested #BangladeshiHindus #Dhaka #Iskcon

Videos similaires