Maharashtra में नहीं चला Rahul Gandhi का झूठ : Ramdas Athawale

2024-11-26 8

दिल्ली – केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर कहा कि महाराष्ट्र में अभी चुनाव हुए और लोगों ने भर-भर के वोटिंग की है। विकास के कारण ही हमे इतना वोट मिला है। उन्होंने कहा कि कुछ ही दिनों में डेडलॉक जो है वो क्लियर हो जाएगा। बीजेपी के लोगों का कहना है कि हमे ज़्यादा सीट मिली है हमारा मुख्यमंत्री बनाना चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि एकनाथ शिंदे को अभी मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। उन्होंने संविधान दिवस पर कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है। विपक्ष ने संविधान को लेकर झूठ फैलाया था वो महाराष्ट्र में नहीं चला।

#CONSTITUTIONDAY #MAHARASHTRA #RAMDASATHAWALE #BJP #RAHULGANDHI