समस्तीपुर: वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल में एक करोड़ 10 लाख में खरीदे जाने के बाद उनके गांव में उत्सव का माहौल है। गांव में पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बांटी गई हैं। क्रिकेट की दुनिया में सबसे कम उम्र में इतनी अधिक राशि में बिकने वाले वैभव सूर्यवंशी के पिता ने उसे क्रिकेटर बनने के लिए कर्ज लिया जमीन तक बेच डाली। वैभव सूर्यवंशी के चाचा राजीव सूर्यवंशी ने बताया कि बचपन से ही वैभव सूर्यवंशी में खेल के प्रति जुनून था 3 साल की उम्र में ही वह बल्ला लेकर भागता था। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी भी क्रिकेटर रहे हैं बेटे को राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने के लिए बचपन में ही उसने ठान लिया था और इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की। अपने स्कूटर से उसे अभ्यास करने के लिए पटना तक ले गए। इस दौरान आर्थिक परेशानी भी रही जमीन तक बेचनी पड़ी लेकिन वैभव ने कभी हिम्मत नहीं हारी।
#vaibhavsuryavanshi #ipl2025 #iplmegaauction #cricketervaibhavsuryavanshi #samastipur #bihar