हरियाणा – रोहतक में कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। भारत की आत्मा बन चुका है संविधान। हम सब की जिम्मेदारी है उसे मजबूत रखना।
उन्होंने संविधान से छेड़छाड के सवाल पर कहा कि हरियाणा में कौशल रोजगार में कोई आरक्षण नही दिया जाता। हुड्डा ने सैनी सरकार के एक महीने पूरे होने पर कहा कि सरकार ने सिर्फ दो काम किए हैं। किसान को खाद नहीं मिल रहा है और ना ही एसपी की गारंटी । पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं ।
#HARYANA #HUDDA #BHUPENDRAHUDDA #ROHTAK #CONSTITUTIODAY