Kuno National Park: कूनो में फिर गूंजी किलकारी, 'निर्वा' चीता ने 4 शावकों को दिया जन्म

2024-11-26 127

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थिति कूनो राष्ट्रीय उद्यान में मादा चीता 'निर्वा' ने चार ने शावकों को जन्म दिया है। चीते के नए शावकों को मिलाकर अब कूनो में कुल चीतों की संख्या 24 हो गई है। भारत में चीतों को फिर से बसाने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत वन्य जीव अभ्यारण्य में जीतों की संख्या वृद्धि वन विभाग की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।


~HT.95~

Videos similaires