पकड़े गए डकैत, लूटी कार व 10 लाख का तांबा बरामद .... देखें वीडियो

2024-11-25 157

दो आरोपी व खरीदार सहित चार गिरफ्तार
कोटकासिम. पुलिस ने कोटकासिम के गांव पुर के पास जायलो गाडी में भरे तांबे की लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों सहित खरीदार समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं लूट की घटना में गिरफ्तार आरोपियों के साथ जायलो गाडी सहित 10 लाख रुपए का तांबा बरामद कर बडी कामयाबी हासिल की है। कोटकासिम पुलिस की और से जिला पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान घटना का खुलासा किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादी संदीप पुत्र मोहनलाल सैनी निवासी हंस नगर भाडावास रेवाडी ने 15 नवम्बर को मामला दर्ज कराया था की संदीप व उसका साथी नरेश जाट निवासी रेवाडी व दीपक ठठेरा निवासी ठठेरा चौक रेवाडी का माल मोटर बाईङ्क्षडग वायर के 64 बंडल में करीब एक टन वजन था। उक्त बंडलों को सीवी इलेक्ट्रोनिक फॉर्म अलवर को सप्लाई देने जायलो गाडी में करीब 6 बजे रेवाडी से रवाना होकर 7 बजे सुबह गांव पुर मंदिर के थोडा सा आगे अलवर जाने के लिए पहुंचे उसी दौरान एक होंडा सिटी बिना नम्बरी कार जिसमें चार-पांच व्यक्ति सवार थे। उन्होंने गाडी को आगे लगाकर रुकवाया तथा खिडकी का शीशा तोडकऱ दोनों को बदमाशों ने डरा धमकाकर भगा दिया और जायलो गाडी सहित माल छीनकर ले गए।
लुटेरों के पास थे हथियार
बदमाशों के हाथों में लोहे की रॉड, सरिया व अन्य हथियार थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना अधिकारी नन्दलाल जांगिड के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया तथा नाकाबंदी की गई। वहीं वारदात में लूटी गई कार को नीमलाका गांव से आगे बरामद किया गया। लेकिन कॉपर वायर को बदमाश दूसरी गाडी में डालकर ले गए ।
तकनीकी से पकड़े गए आरोपी
मुखबीर की सूचना के आधार पर तकनीकी सहायता से रेवाडी में वारदात में प्रयुक्त होंडा सिटी कार चिह्नित होने पर तलाश किया गया तथा मुख्य आरोपी गौरव बावरिया पुत्र रामङ्क्षसह उम्र 24 वर्ष निवासी झज्जर हाल निवासी उत्तम नगर रेवाडी हरियाणा व पूर्व चालक व मुख्य षड्यंत्रकारी शक्ति ङ्क्षसह पुत्र रोहिताश यादव उम्र 38 वर्ष निवासी स्वराज माजरा थाना मॉडल टाउन रेवाडी हरियाणा को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की गई तथा वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। वहीं आरोपी गौरव बावरिया के कब्जे से एक किराए के मकान में सेल्टर वॉयर हाउस कुलाना झज्जर हरियाणा से चोरी किए गए इलेक्ट्रोनिक आईटम करीब 20 लाख रुपए की कीमत का कमरा भरा हुआ मिला। जो करीब 20 दिन पहले गौरव बावरिया ने अपने साथियों के साथ चोरी करना बताया।
बावरिया गैंग के थे लुटेरे
जिसके संबंध में थाना अधिकारी माछरोली झज्जर हरियाणा को सूचना दी गई। मुल्जिम गौरव बावरिया ने वारदात में लूटा गया तांबा कबाडी दिलशाद पुत्र मुख्तार तेली मुसलमान उम्र 26 वर्ष निवासी कारदराबाद थाना जुनवाई जिला सम्बल उत्तरप्रदेश के मार्फत कबाडी प्रकाश ठठेरा पुत्र कन्हैयालाल ठठेरा निवासी बसरा कॉलोनी रेवाडी हरियाणा को बेचना बताया। जिनकी निशादेही से वारदात के माल को परिवहन में प्रयुक्त पिकअप को तांबे के साथ बरामद किया। आरोपियों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है तथा वारदात में प्रयुक्त अन्य मुल्जिमान को चिह्नित किया जाकर तलाश व अनुसंधान जारी है।

Videos similaires