CJI Sanjeev Khanna: संविधान की प्रस्तावना में 42वें संशोधन के ज़रिए जोड़े गए 'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की गई है. याचिका में कहा गया है कि सेक्युलरिज़्म-सोशलिज़्म (Socialist- Secular) राजनीतिक विचार हैं. इन्हें नागरिकों पर थोपा जा रहा है.
#SupremeCourt #Secular #Socialist #CJISanjeevKhanna