दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के लिए को-ऑपरेटिव एक मॉडल है लेकिन भारत के लिए को-ऑपरेटिव संस्कृति का आधार है, जीवनशैली है। हमारे वेदों ने कहा है ‘संगत छद्वम संवाद द्वं’ यानि हम सब एक साथ चलें, एक जैसे बोल बोलें। हमारे उपनिषदों ने कहा सर्वे संतु सुखिनः:। हमारी प्रार्थनाओं में भी सह अस्तित्व ही रहा है। संग और सह ये भारतीय जीवन के मूल तत्व हैं। हमारे यहां फैमिली सिस्टम का भी यही आधार है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #Globalcooperativeconference #bhutanpm