नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम में वैश्विक सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस दौरान मोदी ने कहा, भूटान के प्रधानमंत्री, संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि और दुनिया भर से यहां आए सभी सहकारी भागीदार, देवियो और सज्जनो। मैं भारत के लाखों किसानों, लाखों पशुपालकों, मछुआरों और 800,000 से अधिक सहकारी संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 10 करोड़ महिलाओं और सहकारिता को तकनीक से जोड़ने वाले भारत के युवाओं की ओर से आपका स्वागत करता हूं। इन सभी की ओर से भारत में आपका स्वागत है।
#GlobalCooperation #PMModi #IndiaMandapam #CooperativeSummit #BhutanIndia