लखनऊ: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हम वायुयान सेवा शुरू कर रहे हैं। लखनऊ से दुधवा तक के लिए ये पहली हवाई सेवा है। 5000 रुपए में ये लखनऊ से दुधवा तक चलेगी। वहीं उपचुनाव और अखिलेश के बयान पर जयवीर सिंह ने कहा कि अखिलेश जी को अदालत पर सवाल नहीं करना चाहिए। संभल मामले को लेकर कहा कि उनकी बयानबाजी के कारण उपद्रवी और पत्थरबाजों को बढ़ावा मिल रहा है। संसद सत्र में जवाब सरकार बखूबी देगी।
#Jaiveersingh #upcabinetminister #samajwadiparty #AkhileshYadav #parliamentsession