दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संभल हिंसा पर बयान देते हुए कहा कि संभल की घटना हमारे लोकतंत्र पर कलंक है। अगर इसके लिए कोई जिम्मेदार है तो वह विपक्ष है। हिंसा भड़काने वाले जियाउर रहमान और स्थानीय विधायकों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने न केवल आतंक फैलाया बल्कि दंगे भी करवाए और अधिकारियों के काम में बाधा डाली, जो संविधान के प्रति उनकी असम्मानजनक भावना को दर्शाता है।
#sambhal #sambhalvoilence #cmyogi #bjp #sambhalnews #sambhalupdate #yogiadityanath #uppolice #uttarpradesh #upnews #byelection