प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "समर्थन बढ़ रहा है और लोकतंत्र का सार यह है कि हम लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। हमें उनकी आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन-रात काम करना चाहिए। मैंने बार-बार अपील की है, खासकर विपक्ष के अपने सहयोगियों से, और विपक्ष में कुछ लोग बहुत जिम्मेदारी से व्यवहार करते हैं। वे भी सदन में सुचारू रूप से कामकाज चाहते हैं। लेकिन जिनको जनता ने लगातार नकारा है, वे अपने साथियों की बात को भी नकार देते हैं और उनकी एवं लोकतंत्र की भावनाओं का अनादर करते हैं। मैं आशा करता हूं हमारे नए साथियों को भी अवसर मिले।"
#wintersessionofParliament #parliamentwintersession #PMNarendraModi #ParliamentSession #wintersession #PMModi