National Constitution Day के अवसर पर Mansukh Mandaviya ने युवाओं की पदयात्रा का किया नेतृत्व

2024-11-25 3

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय संविधान दिवस मनाने के लिए एक 'पदयात्रा' का नेतृत्व किया, जिसमें 10,000 लोगों ने भाग लिया। मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस कार्यक्रम में प्रस्तावना की शपथ लेना भी शामिल था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 'यह देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है'। जब भारत स्वतंत्रता के 100 साल मनाएगा, तो यह देश 'विकसित भारत' होगा।

#constitutionday #samvidhan #samvidhandiwas #pmmodi #bjp #india #viksitbharat