संभल: संभल में हिंसक घटना के बाद प्रशासन ने कई पाबंदियां लगा दी हैं। एक दिसंबर तक जिले में बाहरी व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। हिंसा और पथराव के बाद हिरासत में लिए गए लोगों के घरों से हथियार बरामद हुए हैं। उपद्रवियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस हिंसा में चार युवकों की मौत हो गई है और 20 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और सभी स्कूल भी बंद हैं। दो महिलाओं सहित 21 लोग हिरासत में लिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है।
#Sambhal #Stonepelters #sambhaljamamasjid #tauqeerraza