दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है

2024-11-24 0

#airpollution #delhiair #pollution
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. दिल्ली में एक्यूआई रेड जोन में दर्ज किया जा रहा है आसपास के इलाकों की स्थिति भी खराब है. बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सांस की बीमारियां तो हो ही रही है, लेकिन इस बीच अब अस्पतालों में आंखों में जलन और पानी आने की समस्या के साथ भी लोग आ रहे हैं. बच्चे, बुजुर्ग या फिर बड़े सबको ये परेशानी हो रही है. डॉक्टरों का कहना है कि प्रदूषण का आंखों पर भी गंभीर असर हो रहा है. इस वजह से आंखों में जलन हो रही है. इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
#airpollution, #delhiair #pollution #delhipollution, #pollutionindelhi, #airpollutionindelhi, #airpollution,#delhipollutiontoday,#pollution,#delhipollutionnews,#delhincrpollution,#delhiairpollution levels, #AirPollutionandeyes, #Doctor, #sirgangaramhospital

Videos similaires