Maharashtra के चुनावी नतीजों को लेकर Shiv sena की Manisha Kayande ने कही बड़ी बात

2024-11-24 10

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड़ जीत पर शिवसेना की नेता मनीषा कायंदे ने आईएएनएस से कहा कि ये नतीजे अभूतपूर्व हैं और जनता ने हमें इतना ज्यादा वोट किया उसके लिए हम जनता को नमन करते हैं। ये नतीजे हमें विनम्रता सिखाने वाले हैं और महाराष्ट्र की जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी अब दोगुनी-तिगुनी हो गई है। किसी नकारात्मक बात पर जनता ने ध्यान नहीं दिया सिर्फ विकास की राजनीति करने वालों को ही वोट दिया है। वहीं एक हैं तो सेफ हैं के नारे पर मनीषा कायंदे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी ने इस नारे को लेकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। हमारे विरोधियों ने उस नारे की खिल्ली उड़ाई और आप देख रहे हैं कि लोगों ने इस सबको नकारा है। इसके अलावा कांग्रेस को कम वोट मिलने पर उसकी स्थिति और सीएम शिंदे के साथ विधायकों की बैठक और महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री से जुड़े सवाल पर भी मनीषा कायंदे ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#manishakayande #shivsena #maharashtraelectionresult #mahayuti #eknathshinde #congress