नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव समेत विभिन्न राज्यों के उपचुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है। पीएम मोदी समेत बीजेपी के दिग्गज नेता बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "आंकड़े बताते हैं कि महा विकास अघाड़ी को भी जनता ने संदेश दे दिया है। लोकसभा चुनाव के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस के बारे में कहा था कि ये परजीवी पार्टी है। ये बेल की तरह किसी के साथ चिपक जाती है और जिसके साथ चिपकती है उसको भी सुखा देती है। इस चुनाव ने परजीवी कांग्रेस पार्टी को तो सुखाया ही, दूसरे को भी सुखा दिया। आंकड़े इस बात को प्रमाणित करते हैं...।"
#BJP #JPNadda #PMModi #Maharashtra #Jharkhand #AssemblyElections2024 #AssemblyElections2024Result