BGT के पहले टेस्ट मैच में भारत के प्रदर्शन पर बोले Harbhajan Singh

2024-11-23 33

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया पहुंचे पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत के प्रदर्शन को लेकर कहा कि वहां जाके ऐसे डॉमिनेट करना बहुत मुश्किल काम होता है। जैसी शुरुआत हुई है उम्मीद करते हैं कि ये सीरीज भी ऐसे ही खत्म हो। भारत वहां पर सीरीज 3-2 से या 4-1 से सीरीज जीतकर आए तो बहुत बढ़िया बात होगी। बुमराह को मैं पहले ही शुभकामनाएं दे रहा हूं क्योंकि ये टेस्ट मैच हम जीतने वाले हैं और चाहूंगा कि ये कारवां ऐसे ही चलता रहे।

#harbhajansingh #formercricketer #bordergavaskartrophy #indvsaustest #testseries #jaspritbumrah

Videos similaires