UP By-Election में हार के बाद आया Dimple Yadav का बड़ा बयान

2024-11-23 18

उत्तर प्रदेश: यूपी उपचुनाव नतीजों पर सपा सांसद डिंपल यादव ने बयान देते हुए कहा कि यह चुनाव पूरे उत्तर प्रदेश में चैलेंजिंग रहा। बीजेपी अयोध्या का बदला ना तो यह यहां ले पाई और ना ही कानपुर में। प्रशासन ने मतदान वाले दिन बीजेपी वालों को घूमने के लिए छूट दी। जिस तरह से पोलिंग डंपिंग हुई, जिस तरह से प्रशासन ने बीजेपी का पूरा साथ दिया, यह अपने आप में प्रश्न उठाने वाला है। जीत का मार्जिन कम होने पर डिंपल यादव ने कहा कि हम लोग आकलन कर रहे थे कि पांच सीट जीत गए हैं लेकिन प्रशासन के रवैया से एक बात तो निश्चित है कि कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी डर गई है इसलिए पूरा प्रशासन का प्रयोग कर रही है।

#uttarpradesh #upnews #up #samajwadiparty #bjp #akhikeshyadav #dimpleyadav #manipur #kanpur #ayodhya #spa #nda #byelection #upchunav #indialliance

Videos similaires