पटना: जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव नतीजों और बिहार की 4 विधानसभा सीटों के उपचुनाव नतीजों को लेकर कहा कि महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार के चुनाव से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता और क्षेत्रीय पार्टियों या गठबंधन के स्वाभाविक दल के साथ सहयोग और सम्मान किया जाना आवश्यक है। महाराष्ट्र में चुनावी बढ़त हमको हासिल है। झारखंड में हम क्यों पिछड़े इसकी हम समीक्षा करेंगे लेकिन बिहार का चुनाव परिणाम भी बहुत महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय जनता दल का जो पूरा कुनबा था जो अपने सहयोगी दल का भी राजनीतिक अपमान करता है। वो चुनाव हार गए। इसके अलावा बीजेपी नेता किरीट सोमैया के बयान पर भी नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#neerajkumar #jdu #maharashtraelectionresult #jharkhandelectionresult #biharbyelection #bjp #kiritsomaiya