Maharashtra Election Result 2024: अभी तक के रुझानों के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति (Mahayuti) को सरकार बनाने का चांस मिलते दिख रहा है. जाहिर है कि अब महायुति की उन रणनीतियों की चर्चा होगी कि आखिर वो कौन से कारण हैं जिसके चलते गठबंधन (NDA) एक बार फिर सरकार में आता दिख रहा है.जबकि एंटी इंकंबेंसी के साथ बीजेपी पर शिवसेना (Shivsena UBT) और एनसीपी (NCP) को तोड़ने का भी आरोप लगा. मराठा आंदोलन (Marath Andolan) ने भी महायुति का काम खराब किया. पर इन सब झंझावतों से निपटने में ये गठबंधन कैसे सफल रहा?
#MaharashtraElectionResult2024 #mahayuti #maharashtraelection2024 #maharashtraelection #maharashtraelectionresult #marathinews #uddhavthackeray #devendrafadnavis #maharashtraelectionresults #maharashtraelectionresults2024 #sharadpawar
~HT.178~PR.87~ED.108~GR.124~