मुंबई – भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि वोट जिहाद के विरूद्ध धर्म युद्ध की जीत है। वोट जिहाद के लिए राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे ने मालेगांव में जो पैसा भेजा था उसमें से ईडी ने करीब 300 करोड़ रूपए रिकवर किया है। ये उद्धव ठाकरे और संजय राऊत के कोविड में किए घोटाले और घमंड की हार है। छत्रपति शिवाजी महाराज को मानने वाले महाराष्ट्र ने वोट जिहाद वालों को हरा दिया। मैं महाराष्ट्र के वोटर्स को हरा दिया।
#MAHARASHTRA #MAHAYUTI #MVA #KIRIT #VOTEJIHAD