Maharashtra, Jharkhand Election और Wayanad By Election Result पर Ajay Alok की प्रतिक्रिया

2024-11-23 4

दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सियासी हलकों से तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि सिर्फ लॉजिक से काम नहीं होता है मैजिक भी चाहिए होता है। जब हमारे प्रधानमंत्री जी घुसते हैं, लॉजिक के साथ मैजिक ऐड हो जाता है। यह दिख रहा है लॉजिक और मैजिक ऐड हो गया है। वायनाड से प्रियंका गांधी के लगातार बढ़त बनाने पर अजय आलोक ने कहा कि वायनाड में भाईजान का चक्कर है, वह गई हैं वायनाड चुनाव लड़ने क्योंकि उनको भाईजान चाहिए था।

#ajayalok #bjp #maharashtraelectionresult #jharkhandelectionresult #wayanadbyelectionresult #priyankagandhi