जय सत् चित् आनंद का अर्थ हमे तीन शब्दों में मिलता है? सत् मतलब जो शाश्वत है | चित, अहंकार का अंश है, जो विनाशी चीज़े दिखता है | जब चित आत्मा की ओर बढ़ता है, आत्मा जो अनंत सुख का धाम है, तब उसकी शुद्धि होती है |