Maharashtra और Jharkhad में BJP प्रचंड बहुमत से जीतेगी - Zafar Islam

2024-11-23 2

दिल्ली – भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत रही है। महाराष्ट्र में हम 200 के करीब सीटें जीतेंगे। झारखंड में हम 50 से अधिक सीटें जीतेंगे। ईवीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष जब जीतता है तब ठीक है लेकिन जब हारते हैं तो ईवीएम पर सवाल करते हैं। हम जनता से जुड़े हैं इसलिए हम जीत रहे हैं लेकिन वो जनता से नहीं जुडे हैं इसलिए हारते हैं।

#MAHARASHTRA #JHARKHAND #MAHAYUTI #MVA #JMM #BJP #CONGRESS #RJD #EVM