अहमदाबाद शहर के असारवा इलाके में स्थित सिविल अस्पताल में पिछले दो दिनों में 10 मरीजों की बिना किसी चीरफाड़ के पथरी के दर्द से राहत दे दी गई। दरअसल इन मरीजों का उपचार लिथोट्रिप्सी पद्धति से किया गया। इस पद्धति में किरणों का सहारा लिया जाता है। इससे पथरी टूट जाती है और फिर वह रुटीन प्रक्रिया से ही बाहर निकल जाती है। जिससे ऑपरेशन नहीं करना पड़ता है। इस पद्धति से तीन वर्ष से लेकर 89 वर्ष तक के 10 मरीजों का सफलता पूर्वक इलाज किया गया।