मुंबई: महाराष्ट्र में एग्जिट पोल को लेकर शिवसेना नेता और उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा कि एग्जिट पोल ये एग्जैक्ट पोल नहीं होते हैं। लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव में हमने देखा लेकिन महाराष्ट्र में इस बार अच्छी वोटिंग हुई है। नए वोटर्स हों, महिला और पिछड़ा वर्ग हो ये सिर्फ परिवर्तन चाहते हैं अपनी जिंदगी में और ये सब महाराष्ट्र में महायुति की सरकार ही दे सकती है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की रेवड़ी पर चर्चा को लेकर शायना एनसी ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी नहीं है। ये सिर्फ अफवाह वाली पार्टी है। लोगों को गुमराह करने वाली पार्टी है। सब कुछ मुफ्त में देने में और वेलफेयर स्कीम देने में बहुत फर्क है।
#shainanc #maharashtraelection #shivsena #exitpolls #mahayuti #aamaadmiparty #arvindkejriwal