गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे महाराष्ट्र के सांगली जिले के कडेगांव तहसील के शालगांव एमआईडीसी में स्थित म्यांमार केमिकल कंपनी में एक दुखद घटना घटी। इस उर्वरक संयंत्र के एक रिएक्टर में विस्फोट के कारण रासायनिक धुएं का रिसाव हुआ, जिससे भयावह स्थिति पैदा हो गई।।
~HT.95~