Gyanvapi Mosque Case: काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद (Kashi Vishwanath Gyanvapi Mosque) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) यानि एएसआई (ASI) और मस्जिद प्रबंधन समिति (Mosque Management Committee) को तगड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ये झटकाहिंदू याचिकाकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई के वक्त मिला है. ये मामला ज्ञानवापी मस्जिद के 'वजूखाना' क्षेत्र (Gyanvapi Wazu Khana Area) का सर्वेक्षण को लेकर है. जिसके बारे में 2022 से ही चर्चा चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले में एएसआई और मस्जिद प्रबंधन से दो हफ्तों में अपने आदेश पर जवाब भी दाखिल करने को कहा है.
#GyanvapiMosqueCase #SupremeCourt #SupremeCourtNotice #Muslimside #SupremeCourtNoticetoMosqueManagementCommittee #ASISurvey #ASIInvestigation #WazuKhanaArea #GyanvapiSLP #Gyanvapicase #VaranasiDistrictCourt #AnjumanIntezamia #SupremeCourtnoticetoAnjumanIntezamia #HinduPaksh #MuslimPaksh
~PR.87~ED.107~GR.121~HT.334~