लखनऊ: यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि आज गर्व है कि निषाद पार्टी इतनी बड़ी है। हम लोग प्रधानमंत्री को सुझाव देंगे। निषाद पार्टी निर्बल की पार्टी है। निर्बल सबल हो जाए इसके लिए हम जा रहे हैं। वहीं राहुल गांधी की अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन पर टिप्पणी को लेकर संजय निषाद ने कहा कि आज के दिन में विपक्ष के पास टिप्पणी और बयानबाजी के अलावा कुछ बचा नहीं। कांग्रेस को सोचना चाहिए उन्होंने जनता के साथ क्या किया। मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं। संभल ईदगाह मामले पर संजय निषाद ने कहा कि सभी लोगों को अमन से एक साथ रहे मिलकर रहे और विवादों से बचें।
#sanjaynishad #nishadparty #rahulgandhi #joebiden #pmmodi #sambhaleidgah