Maharashtra के चुनावी नतीजों को लेकर Sanjay Raut ने की भविष्यवाणी

2024-11-22 25

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को सबके सामने आ जाएंगे लेकिन उससे पहले सामने आए ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की सरकार बनती दिख रही है। शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने एग्जिट पोल को लेकर कहा कि सारे सर्वे की ऐसी की तैसी जिसने भी सर्वे किया है वो अपने पास रखे। यह सब फेक एग्जिट पोल हैं पैसे देकर करवाए जाते हैं। महाविकास अघाड़ी 160 सीटें जीतेगी। वहीं शरद पवार को लेकर उन्होंने कहा कि शरद पवार हों या उद्धव ठाकरे हों या कांग्रेस हो सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है। हम सब बैठकर निर्णय लेंगे साथ में हमारे 160 लोग चुनकर आ रहे हैं। महाविकास अघाड़ी से सीएम पद के चेहरे को लेकर राउत ने कहा कि अभी कोई फार्मूला नहीं बना है। हम सब मिलकर मुख्यमंत्री का चेहरा चुनेंगे, हम एमवीए हैं साथ में निर्णय लिया जाएगा। ऐसा कोई फार्मूला कभी तय नहीं हुआ था कि कांग्रेस के पास अधिक सीट गई तो वो निर्णय लेंगे। पूरा एमवीए बैठकर निर्णय लेगा कि सरकार में कौन क्या होगा।

#sanjayraut #shivsenaubt #maharashtraelection #exitpolls #maharashtraelectionresult #sharadpawar #uddhavthackeray

Videos similaires