खाद की किल्लत: दो घण्टे में ही बंट गए 1646 यूरिया के कट्टे
2024-11-22
33
डीएपी के बाद अब यूरिया की भी किल्लत हो गई। फसलों को पहले पानी के साथ यूरिया की आवश्यकता बनी हुई है,लेकिन यूरिया नहीं मिल पाने से किसान परेशान है। जैसे ही इक्का-दुक्का दुकानों पर यूरिया आता है तो किसान लेने दौड़ पड़ते है।