ग्रेप-4 की पाबंदी के बावजूद खुले में जला रहे कचरा... देखें वीडियो

2024-11-21 34


बर्डाेद. प्रदेश में साथ-साथ जिले में इन दिनों हो रहे प्रदूषण का ठीकरा पराली पर फोड़ दिया है, जबकि खुले में जल रहे कचरे पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता है। अलग-अलग विभागों की ओर से अलग-अलग कारण बताकर पल्ला तो झाड़ लिया जाता है, लेकिन कार्रवाई किसी भी विभाग की ओर से नहीं की जाती। बर्डाेद क्षेत्र में रोज काफी मात्रा में खुले में कचरा जलाया जा रहा है। खुले में जलने वाला यह कचरा इस बार फिर कहीं लोगों की सांस का दुश्मन न बन जाए। उक्त तस्वीर नगर पालिका बर्डोद के डंङ्क्षपग यार्ड की है। जहां सफाई कर्मचारी कचरे को जला रहे है और उसमे से धुआं उठ रहा है। ये न केवल वायु गुणवत्ता को प्रभावित कर रहा है, बल्कि यह स्वास्थ्य समस्याओं का भी कारण बन रहा है। फोटो-मनीष सोनी

Videos similaires