गुयाना की संसद के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ऐसा बहुत कम होता है कि जब आप किसी दूसरे देश में जाएँ तो उसका इतिहास आपके अपने देश के इतिहास जैसा लगे। आज़ादी की लड़ाई के दौरान यहाँ और भारत में कई लोगों ने अपना जीवन समर्पित कर दिया। चाहे वो गांधी जी के करीबी सहयोगी सी.एफ. एंड्रयूज हों या ईस्ट इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष, सभी ने मिलकर आज़ादी की लड़ाई लड़ी और आज़ादी हासिल की।
#PrimeMinisterModi #GuyanaVisit #HistoricalSpeech #GuyanaParliament #ModiInGuyana