गरीब परिवारों का पक्के घर का सपना साकार कर रही PM Awas Yojana

2024-11-21 3

धुले, महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से गरीब वर्ग के परिवारों का पक्के घर का सपना साकार हो रहा है। आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार हो और उन्हें अपने खुद के घर का लाभ मिले, इस उद्देश्य से केंद्र और राज्य सरकारें घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही हैं। धुले की रूपाली प्रकाश वारे का पीएम आवास योजना के तहत अपने घर का सपना साकार हुआ है। रूपाली ने बताया कि वह पहले किराये के घर में रहती थीं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए महानगरपालिका में कागजात जमा किए। उनके आवेदन तो मंजूरी मिली और नगर पालिका से पैसे प्राप्त हुए। इसके बाद उन्होंने अपना घर बनाया और अब वह खुद के पक्के घर में रह रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन उनका भी पक्का मकान होगा। लेकिन मोदी सरकार की योजना की वजह से आज यह संभव हो पाया है। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करती हैं।

#PMAwasYojana #AwasYojana #PMHousingScheme #PMModi #ModiGovernment #Dhule #Maharashtra