कैमूर: प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से देश के करोड़ों लोगों को सस्ती दवाओं का और स्वरोजगार का लाभ मिला है। बिहार के कैमूर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक सोनू मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां करीब 350 तरह की दवाएं उपलब्ध हैं जबकि इस व्यवस्था में 1300 तरह की दवाएं हैं और 500 तरह के असर्जिकल इक्विप्मेंट है जो बहुत ही किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। बाजार से बहुत सस्ते दामों पर यहां दवाएं उपलब्ध हैं लगभग 60 से 90% कई दवाएं सस्ती हैं। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहूंगा। गरीबों को इस योजना से एक संजीवनी की तरह लाभ मिल रहा है। मोदी जी को अपने क्षेत्र की जनता की तरफ से कोटि कोटि धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने गरीबों के लिए इस योजना को चालू किया है।
#Pradhanmantrijanaushadhikendra #pmjanaushadhikendra, #kaimur #bihar