मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत और एग्जिट पोल पर मनसे नेता और वर्ली विधानसभा उम्मीदवार संदीप देशपांडे ने कहा कि मेरा मानना है कि मतदान का अधिक प्रतिशत लोकतंत्र के लिए बहुत सकारात्मक संकेत है। यह हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था के मजबूत होने का संकेत देता है। जहां तक एग्जिट पोल की बात है, तो मैंने उन्हें समझना मुश्किल पाया है। वहीं एक्जिट पोल में महायुति की सरकार बनने पर उन्होंने कहा कि मुझे वो एक्टिज पोल ही समझ नहीं आए हैं। कर्नाटक सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त योजना पर संदीप देशपांडे ने कहा, "अर्थशास्त्र विशेषज्ञों का कहना है कि मुफ्त में पैसे या अन्य सहायता देना लंबे समय तक संभव नहीं है। यह कुछ समय के लिए काम कर सकता है, लेकिन इसे लंबे समय तक जारी नहीं रखा जा सकता है। मेरा मानना है कि यह चलन अभी कर्नाटक में शुरू हुआ है, लेकिन धन जनता के पैसे से आता है, ऐसा नहीं है कि राजनेता अपनी जेब से दे रहे हैं। जनता का पैसा इकट्ठा किया जाता है और फिर से वितरित किया जाता है। मेरे विचार से, मुफ्त में देने का यह मॉडल बहुत लंबे समय तक नहीं चल सकता है"
#SandeepDeshpande #exitpoll #freeschemeofKarnatakagovernment #MaharastraElection #Mumbai