Vibhav Kumar को Punjab CM का मुख्य सलाहाकार बनाने पर BJP ने पूछा कौन सा राज छुपा रही है AAP

2024-11-21 5

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है की उनके साथ मारपीट करने वाले विभव कुमार को पंजाब में बड़ा पद दिया गया है इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने कहा, महिला शोषण, मारपीट, अत्याचार करने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के चहेते विभव कुमार को पंजाब के मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहाकार बनाया जा रहा है। इससे साफ होता है की आम आदमी पार्टी की सोच महिलाओं के प्रति, उत्पीड़न के प्रति, अत्याचार के प्रति कैसी है। ऐसा लगता है आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल अपने काले कारनामे छुपाने के लिए यह कवायद कर रही है। भगवान इन शैतानी हैवानियत सोच वाले लोगों से मेरे पंजाब की बहु बेटियों और बहनों की रक्षा करें ।

#swatimaliwal #swatimaliwaltweet #vibhavkumar #BJP #TarunChugh #PunjabGovt #AAP #AamAadmiParty

Videos similaires