Chhapra में वरदान साबित हो रही Indian Jan Aushadhi Project, सस्ते दामों पर उपलब्ध हो रही हर medicine

2024-11-21 26

छपरा: बिहार के छपरा में भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत स्थापित जन औषधि केंद्र लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यहां सभी लोगों को सस्ते दामों पर हर दवा उपलब्ध हो रही है, जिससे लोगों के पैसे की बचत हो रही है और उनके पैकेट पर भार नहीं पड़ रहा है। लोगों का मानना है कि भारत सरकार की इस मुहिम से सभी वर्गों के लोगों में खुशी है, क्योंकि जन औषधि केंद्र में मिलने वाली सभी दवाएं कारगर और उपयोगी हैं। लोगों ने सरकार से अपील की है कि ऐसे जन औषधि केंद्र ज्यादा से ज्यादा शुरू किए जाने चाहिए, ताकि हर जगह ये दवाएं मिल सकें।

#IndianJanAushadhiProject #Chhapra #medicine #cheapprices #Bihar #PradhanMantriBhartiyaJanaushadhiPariyojana #PMBJP

Videos similaires