Women's Asia Hockey Final देखने पहुंचे Samrat Chaudhary और Mansukh Mandaviya

2024-11-20 8

गया, बिहार: वीमेंस एशिया हॉकी फाइनल देखने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कहा, कॉरिडोर और इसके विकास के लिए देश के प्रधानमंत्री ने हमें इस पहल की पूरी योजना बनाने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। सर्वेक्षण पूरा करने और डीपीआर तैयार करने के बाद इसे भारत सरकार को सौंप दिया जाएगा। प्रधानमंत्री की परिकल्पना के अनुसार काशी के विकास की तरह विष्णुपद मंदिर को भी कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। वहीं केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा, आज मैं हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में आया था, खेल वास्तव में खेल भावना के बारे में है। खेलों में, कोई भी सही मायने में हारता नहीं है। प्रतिस्पर्धा की भावना हमेशा जीतती है। खेलों में भारत का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है।

#BiharDevelopment #VishnupadCorridor #HockeyFinals #Sportsmanship